whatsapp par video call kaise kare:- इस आर्टिकल में बताया है, कि व्हाट्सप्प पर वीडियो कॉल कैसे करते है। How to make video calls in whatsapp.
WhatsApp, दुनियाभर में सबसे ज्यादा popular messaging app है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स केवल chatting और वॉयस कॉल की सुविधा ही नहीं लेते बल्कि whatsapp users को video call करने का भी विकल्प प्रदान करता है। whatsapp video call करने का फीचर एकदम मुफ्त है, वीडियो कॉलिंग के लिए आपको बस ठीक काम करने वाले इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि व्हाट्सऐप वीडियो कॉल का आनंद आप वेब वर्ज़न पर भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं whatsapp par video call kaise kare?
Table of Contents
whatsapp par video call kaise kare
दोस्तों आप स्मार्टफोन की दुनिया में नए है, तो हमारे ब्लॉग की मदद से आप स्मार्टफोन में एक्सपोर्ट बन सकते है। यदि आप पहली बार whatsapp use कर रहे है, और आपको whatsapp पर video call करना नहीं आता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे, कि whatsapp par video call kaise kare?
यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि whatsapp par video call kaise kare . तो चलिए शुरू करते है।

whatsapp video call करने क्या-क्या चाहिए ?
दोस्तों आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि व्हाट्सप्प वीडियो कॉल करने के लिए हमारे पास मे क्या – क्या होना चाहिये ? तो अब हम आपको बता दे कि व्हाट्सप्प से वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास में कुछ चीजे होनी चाहिए, जो नीचे दी गयी है।
- एक स्मार्टफोन (मोबाइल में वीडियो कॉल करने के लिए )
- whatsapp app
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- एक कंप्यूटर (कंप्यूटर में वीडियो कॉल करने के लिए )
- whatsapp वेब
दोस्तों आपके पास में ये सभी चीजे है, तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते है।
WhatsApp: How to make video calls from a smartphone in hindi
स्मार्टफोन के जरिए आप वन टू वन WhatsApp वीडियो कॉल के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया प्रक्रिया काफी आसान है, कॉल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
whatsapp open करें
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें और फिर उस कॉन्टेक्ट पर जाएं जिन्हें आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
open whatsapp chat
2. चैट ओपन करें और वीडियो कॉल करने के लिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
वन-टू-वन कॉल के साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन पर ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे करें वीडियो कॉल में अन्य सदस्यों के एड।
कॉल में ज्यादा लोग जोड़े
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान ऊपरी बायीं ओर स्थित Add Participant बटन पर क्लिक करें।
कांटेक्ट चुने
फिर Choose a contact और फिर Tap Add पर क्लिक करें।
इसके अलावा, वीडियो कॉल के दौरान एक एक सदस्यों को जोड़ने के अलावा आप सीधे ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
1. WhatsApp ओपन करें और उस ग्रुप को चुने जिनके सदस्यों के साथ आप ग्रुप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
2. चैट ओपन होने के बाद ऊपर दिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें और वीडियो कॉल की शुरूआत करें।
फिलहाल, व्हाट्सऐप पर 8 सदस्यों के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल व वॉयस कॉल की सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़े:- whatsapp dp par full photo kaise lagaye
WhatsApp Web Video Call in hindi
WhatsApp Web के जरिए वीडियो कॉल कैसे करें, फॉलो करें यह स्टेप्स-
1. सबसे पहले WhatsApp Web खोले और अपने अकाउंट पर लॉग-इन करें।
2. अब वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें और Create a Room पर टैप करें।
3. अब आपको एक पॉप-अप दिखेगा, Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें। ध्यान रखें, इस तरह वीडियो कॉल करने के लिए आपको facebook account की जरूरत नहीं पड़ती।
ये भी पढ़े:- whatsapp के डिलीट मैसेज कैसे पढ़े
4. अब रूम क्रिएट करें और आप वीडियो कॉल करने के लिए तैयार हैं।
5. आपको बस video call लिंक अपने whatsapp उन लोगों को साझा करना है, जिनके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर के जरिए 50 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद ले सकते हैं।
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये
- Whatsapp Web Scan Kaise Use Kare
- Google chrome browser की थीम कैसे चेंज करें
- Rozdhan app से पैसे कैसे कमाए
व्हाट्सप्प वेब वीडियो कॉल करने में ये वीडियो आपकी मदद करेगी।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी whatsapp par video call kaise kare वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि whatsapp par video call kaise kare से आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि whatsapp par video call kaise kare.