what is article 13 explain for youtube in Hindi | यूट्यूब में आर्टिकल 13 क्या है?
what is article 13:-इस पोस्ट में बताया हैं कि यूट्यूब में आर्टिकल 13 क्या है ? article 13 explain for youtube. youtube me new update kya hai.आर्टिकल 13 क्या है।
यदि आप भी एक वीडियो creator है, और आपका यूट्यूब पर एक youtube channel है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी, होने वाली है, इस पोस्ट मैं हम आपको बताएँगे, कि what is article 13 in youtube. और इससे आपको क्या नुकसान और फायदा हैं, तो चलिए शुरू करते है !
Table of Contents
what is article 13 for youtube in hindi (आर्टिकल 13 क्या है ?)
आर्टिकल 13 क्या है ? और आर्टिकल 13 का youtube channels पर क्या इफेक्ट पड़ने वाला है ? complete guide article 13. क्या इस आर्टिकल 13 की वजह से YouTube channels बंद हो जायेंगे ? आपको इसके बारे में complete जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है।

आर्टिकल 13 के अंदर यदि आप किसी भी अन्य 3rd person से उनके Google से या किसी भी जगह से उनकी किसी भी video, photos को आप use करते है, तो वो copyrighted होगा।
कहने का मतलब है,की आर्टिकल 13 कॉपीराइटेड ओनर को सुरक्षा देता है, जिसमे तहत फोटो, वीडियो का मालिक अपनी मर्जी से जिसने उसका फोटो,वीडियो यूज़ किया है,उस पर लीगल केस कर सकता है।
आर्टिकल 13 यूरोप में बनाया गया था। फोटो या वीडियो का जो कॉपीराइट ऑनर है, वह आपके channel पर या आपके blog पर स्ट्राइक दे सकता है ,अपने फोटो या कंटेंट को यूज करने के लिए.
ये पोस्ट भी पढ़े:– mobile me youtube creator studio Kaise use Karen | मोबाइल में यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो कैसे यूज़ करे ?
आर्टिकल 13 का आपके यूट्यूब चैनल पर क्या इफेक्ट पड़ेगा ?
आपने अपनी youtube channel पर यदि किसी की video downbload करके upload की है, तो उसे delete कर दे, यदि आप बिना इजाजत किसी का भी वीडियो अपलोड कर देते है, तो जिसका वीडियो है, वो आप पर क़ानूनी कारवाई कर सकता है, आपको इसके लिए बहुत बड़ा नुकशान उठाना पड़ सकता है।
आपका youtube channel भी डिलीट किया जा सकता है। इसलिए आप जब भी copyrighted कंटेंट (copyrighted image, video ) यूज़ करे तो, अपने youtube video में owner को proper credit जरूर दे।
नोट:- याद रखे बिना permission किसी का photo,video यूज़ करना एक crime है !
ये पोस्ट भी पढ़े:– youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये जाने !
How to save YouTube channel from article 13 (आर्टिकल 13 के खतरे से अपने चैनल को कैसे बचाये ?)
अपने youtube channel को आर्टिकल 13 के खतरे से बचाने के लिए नीचे दी गए points को फॉलो करे :-
- वीडियोस में कॉपीराइटेड कंटेंट बहुत कम यूज करें।
- किसी का भी फोटो यूज़ करने से पहले owner की परमिशन ले।
- किसी का भी वीडियो यूज़ करने से पहले owner की परमिशन ले।
- यदि आपने पब्लिक place में वीडियो बनाया है, तो वीडियो में दूसरे लोगो को blur कर दे।
- कोशिश करे, कि आप खुद का कंटेंट बनाये।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !
आर्टिकल 13 se क्या फायदा होगा ?
article 13 के कारण YouTube पर जो fake video है, वो बहुत कम हो जायेंगे, और बहुत कम वायरल होगी। usefull content लोगो तक पहुंचेगा। सही जानकारी लोगों तक पहुंचेगी।
आर्टिकल 13 में अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखे !
हमारी ये usefull पोस्ट जरूर पढ़े:-
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके
- who is youtube founder in Hindi, we bet you don’t know | यूट्यूब का फाउंडर कौन है ?
- घर- ऑफिस में Jio Fiber Connection कैसे लगवाए
आज आपने क्या सीखा
friends हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट (what is article 13 for youtube ) से article 13 के बारे में जानकारी मिली होगी, यदि आपने हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है, तो आपको इंटरनेट पर फिर कभी ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि यूट्यूब में article 13 क्या है?
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट (what is article 13 explain for youtube ) से रिलेटेड कोई भी query( सवाल) है और सुझाव है, तो आप कमेंट कर ,हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट उपयोगी लगी, है, तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे की आपके दोस्तों को भी चले कि article 13 क्या है?
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद !