Characteristics of computer in Hindi | कंप्यूटर की विशेषताएं हिंदी में !

Characteristics of computer in Hindi:-इस पोस्ट में कंप्यूटर की विशेषताएं बताई गयी है। कंप्यूटर की विशेषताएं विकिपीडिया। computer ki vishasta. कंप्यूटर की विशेषताएं क्या क्या है ??

यदि आप computer के बारे में जानना और सीखना चाहते है, तो ये पोस्ट आपकी बहुत मदद करेगी।

Computer system की एक परिभाषा

computer एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, कंप्यूटर ऐसे उपकरणों से बने होते हैं जो डाटा को input करते हैं, प्रोसेस करते हैं एवं इंस्टॉल करते हैं, और हमारी इच्छा के अनुसार परिणाम देते हैं।

data का मतलब raw factors और फिगर्स है। डाटा input device के माध्यम से जैसे कि keyboard के माध्यम से कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है। और कंप्यूटर की memory में स्टोर किया जाता है, इसके बाद यह दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है. और कंप्यूटर परिणाम को आउटपुट डिवाइस monitor के माध्यम से हमारे सामने प्रदर्शित करता है।

characteristics of computer in Hindi | कंप्यूटर की  विशेषताएं हिंदी में !
Characteristics of computer in Hindi

कंप्यूटर डाटा को process करता है और जानकारी को प्रोडक्शन करता है। computer बिजली के संकेतों को बंद है और चालू कोई समझ सकता है, चालू का मतलब सर्किट ऑन है वह बंद का मतलब सर्किट ऑफ है।

ये पोस्ट भी पढ़े:- laptop overheating solution in Hindi hacks methods | लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के कारगर उपाए

Parts of information systems (सूचना प्रणाली के भाग )

computer सुचना प्रणाली के 5 भाग है:-

  • डाटा (Data )
  • हार्डवेयर (hardware)
  • सॉफ्टवेयर (software)
  • प्रोसीजर (procedure)
  • एवं लॉग (and log)

Log ( लोग )

log सूचना प्रणाली के पांच भागों में से एक हैं, कंप्यूटर के द्वारा लोगों को अधिक उत्पादक और प्रभावी बनाया जा सकता है |

procedure (प्रोसीजर)

यह वह नियम और दिशानिर्देश है, जो लोग computer software and हार्डवेयर एवं डाटा का यूज करते समय पालन करते हैं, इन प्रक्रियाओं का अंतर पर कंप्यूटर विशेषज्ञ द्वारा लिखा वह पुस्तिका में दर्ज किया जाता है।

ये पोस्ट भी पढ़े:difference between ram and rom in Hindi

software (सॉफ्टवेयर)

एक प्रोग्राम है जो दिशा-निर्देशों का एक सेट होता है ,और कंप्यूटर को बताता है कि किस स्टेप्स हमें कार्य करना है प्रोग्राम या सेट ऑफ प्रोग्राम का दूसरा नाम software होता है।

parts of information system in hindi
parts of information system

hardware (हार्डवेयर)

वह उपकरण जो डाटा को प्रोसेस कर सूचना में बदल देता है, इनमें keyboard,mouse and monitor प्रणाली का और अन्य कई उपकरण शामिल होते हैं, hardware software द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

(data ) डाटा किसे कहते हैं

storted facts जैसे कि पाठ number, इमेज और ध्वनियों को data कहा जाता है. proceed डाटा से जानकारी इकट्ठा करते हैं। data रौ मेटेरियल होता है।

characteristics of computer in hindi (कंप्यूटर की विशेषताएं )

अब हम characteristics of computer के बारे में जानेंगे।

कंप्यूटर निम्न विशेषताएं है :-

  • गति
  • शुद्धता
  • स्टोरेज
  • मल्टीटास्किंग
  • हार्ड वर्किंग

ये पोस्ट भी पढ़े:- what is BCA course in Hindi | बीसीए कोर्स क्या है, collages, fees, jobs

गति( speed )

computer बहुत ही उच्च गति पर data को process करता है, कंप्यूटर डाटा की एक बड़ी मात्रा को process करने के लिए कुछ सेकेंड ही लेता है यानी के लाखों निर्देशों को एक सेकंड में संसाधित किया जा सकता है।

(एक्यूरेसी) accuresy

एक computer द्वारा उत्पादित result फॉर रूप से सही होते हैं, यदि कंप्यूटर में सही डाटा डाला जाता है तो प्राप्ति रिजल्ट भी एकदम सही होता है कंप्यूटर GIGO के सिद्धांत पर काम करता है (GARBAGE IN GARBAGE OUT)

High Storage (उच्च सनचेन क्षमता )

कंप्यूटर की मेमोरी बहुत ही विशाल होते हो और एक बहुत ही कॉन्पैक्ट ढंग से डाटा को एक बड़ी मात्रा में स्टोर किया जा सकता है, कोई भी डाटा कंप्यूटर में एक लंबे समय तक स्टोर रहता है।

Multitasking (डायवर्सिटी)

कंप्यूटर अनेक प्रकार के कार्य को करने के लिए यूज किया जाता है, जैसे हम पत्र लिखने के लिए पत्र तैयार करने, संगीत सुनने, वस्तु सूची के प्रबंधन ,अस्पताल प्रबंधन, बैंकिंग और कई प्रकार के कार्य कर सकता है।

Hard working (परिश्रम शीलता)

एक मशीन होने के नाते computer को थकान, enrgy की कमी और बोरियत से मुक्त होता है, कंप्यूटर जिस गति से पहले कार्य करता है बाद में उसी गति से कार्यों को पूरा करता है।

ये पोस्ट भी पढ़े: what is ram in computer | RAM की पूरी जानकारी हिंदी में

limitations of computer (कंप्यूटर की सीमाये )

कंप्यूटर एक मशीनें है और खुद से कुछ नहीं कर सकता है ,कंप्यूटर एक electronic मशीन है, जो डाटा को संगठन करने की capacity रखता है। एवं दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए ही information सिग्नल के रूप में output देता है कंप्यूटर अपने निर्णय नहीं ले सकता है ,कंप्यूटर का इंटेलिजेंट नहीं होता है।

Computer software and hardware

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक और नाम होता है प्रोग्राम ओं का संग्रह होता, है जो विशेष कार्य के लिए लिखा गया है, एक प्रोग्राम कुछ भी नहीं बस एक निर्देशों का होता है, जो किसी एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा जाता है।

सॉफ्टवेयर के दो प्रकार होते है:-

  • system software and
  • application software

computer characteristic pdf notes download

इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कंप्यूटर सुचना प्रणाली के भागो के नाम बताओ ?

डाटा (Data )
हार्डवेयर (hardware)
सॉफ्टवेयर (software)
प्रोसीजर (procedure)
एवं लॉग (and log)

डाटा क्या होता है ?

data का मतलब raw factors और फिगर्स है | डाटा input device के माध्यम से जैसे कि keyboard के माध्यम से कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है|

कंप्यूटर किस के सिद्धांत पर काम करता है ?

कंप्यूटर GIGO के सिद्धांत पर काम करता है।

GIGO की फुल फॉर्म क्या है ?

GARBAGE IN GARBAGE OUT

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है ?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर 2 प्रकार के होते है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और
सिस्टम सॉफ्टवेयर

Characteristics of computer क्या है ?

गति
शुद्धता
स्टोरेज
मल्टीटास्किंग
हार्ड वर्किंग

ये सभी कंप्यूटर की विशेषताएं है।

हमारे ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट ( Characteristics of computer in Hindi ) से आपको computer की विशेषताओं के बारे में सिखने को मिला है। यदि आपके इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि Characteristics of computer in Hindi.

यदि आपका इस ( Characteristics of computer in Hindi) पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल, क्वेरी या फिर कोई सुझाव है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: